नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। राकांपा के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के नेतृत्व और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे के आदेश पर ठाणे, पालघर और मीरा-भायंदर राकांपा के समन्वयक आनंद परांजपे की उपस्थिति में महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव पद पर अरुण कदम और मीरा-भायंदर कार्याध्यक्ष पद पर संतोष पेंडुरकर की नियुक्ति की गई है। कदम और पेंडुरकर की नियुक्ति पर उनके समर्थकों ने बधाई दी है। वहीं कदम और पेंडुरकर ने राकांपा संगठन को मजबूत करने और पार्टी के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया है।
0 टिप्पणियाँ