- सहायक पुलिस आयुक्त ने पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों संग किया फ्लैग मार्च
@ नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब ने पुलिस जवानों व अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं जनता को भी सुरक्षा का आभास कराया।
सहायक पुलिस आयुक्त ने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए आए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक चितरंजन कुमार व उनकी कम्पन्नी को फूल माला और बुके देकर स्वागत किया गया। इसके बाद जंसा, मिर्जामुराद, राजातालाब और कपसेठी की समस्त पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिर्जामुराद क्षेत्र के क्रिटिकल गांव बेनीपुर व बल्नरेबल गांव अषाण, करधना, नागेपुर, छतेरी व मानापुर में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया।
इस दौरान आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया। वहीं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया। बल्नरेबिल्टी कम किए जाने के उद्देश्य से गांवो मे जगह-जगह छोटी-छोटी गोष्ठी की गयी। ट्रबल मेकर्स/ पीडितो से वार्ता की गयी। साथ ही ग्रामीणों को भयमुक्त वातावरण मे अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनसे अपील किया कि छोटी से छोटी सूचना पुलिस प्रशासन से साझा करें।
0 टिप्पणियाँ