व्यापारी से ठगी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना अंतर्गत आने वाले मटियावली बुजुर्ग रोड की पुल के पास दुकान संचालित करने वाले गल्ला व्यापारी से 33 लाख 69 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को लहार पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर भिण्ड लायी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो फरवरी को फरियादी विकास गुप्ता निवासी बीजासेन रोड लहार ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर बताया था कि जिग्नेश निवासी विवेकानंद नगर अहमदाबाद ने फोन पर ज्वार-बाजरा खरीदने का सौदा किया था। आरोपी से मोबाइल पर बात हुई, जिसके बाद वह लहार में सैंपल चेक करने भी आया था। जिग्नेश की मांग के अनुसार उसे 800 क्विंटल ज्वार और 300 क्विटल बाजरा जिसकी कुल कीमत कीमत 34 लाख रुपए है, चार बार में ट्रकों में भरकर पहुंचा दिया। जब रुपए मांगे तो पहले उसने कहा कि दस दिन में पेमेंट मिल जाएगा लेकिन उसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |