65 सौ लोगों ने उठाया लाभ
नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर।कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन द्वारा संचालित केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगातार पाँच वर्षों से मोतियाबिंद आपरेशन मुफ्त किया जा रहा है। ग्रुप के चेयरमैन शिक्षाविद् डॉ विजय यादव के सौजन्य से अबतक लगभग 6500 लोगों का आपरेशन किया जा चुका है। गुरुवार को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किया गया। इसका लाभ गाजीपुर , मऊ , बलिया ,चन्दौली जौनपुर और आज़मगढ़ के अनेक गावों से जरूरत मंद लोगों ने उठाया। आते है और आँखों का निःशुल्क आपरेशन करवाकर डॉ विजय को आशीर्वाद देकर जाते हैं, आज 100 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है ।
इस दौरान डॉ विजय ने कहा कि जिनके आखों की रौशनी चली जाती है और वे इलाज नहीं करा पाते हैं ,ऐसे लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जाता है।डॉ विजय ने कहा कि इस नेक कार्यों के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहता है।कृष्ण सुदामा ग्रुप में उपप्रबंधक धर्मेन्द्र यादव की देखरेख में मरीजों को रहना ,खाना , दवा और चश्मा की व्यवस्था करायी गई है ।इस मौके पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध , दिलीप राठौर , बी डी यादव, शुभम , प्रदीप तिवारी प्रीति,दीपा, रोमा आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ