डॉ नीरज यादव उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन वर्ष 2024 से सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। युवा नौजवान व्यक्ति अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बड़ी सच्चाई एवं ईमानदारी से करता है तो सम्मान योग्य होता है।उसी कड़ी में सच्चाई ईमानदारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मिर्जापुर जनपद निवासी डॉ नीरज राकेश यादव ने अपने जिले व परिवार का नाम रोशन किया है।डॉ नीरज यादव शिक्षा लेने के उपरांत पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने हेतु मेदांता द मेडिसीटी में जैसी प्रख्यात कंपनी को ज्वाइन किया। वर्तमान समय में मुंबई महानगर के आदित्य बिरला कंपनी में लाइटन इंडिया प्रोजेक्ट की तरफ से सहायक चिकित्सक के रुप में मजदूरों की सुरक्षा हेतु कार्यरत हैं।53 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान डॉ नीरज को बिरला नियारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर मि.हांग एवं लाइटन प्रोजेक्ट डायरेक्टर मि.सुरेश कुमार के हाथों उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन 2024 से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बिरला प्रोजेक्ट डायरेक्टर मि. हांग के साथ एच एस सी मैनेजर हरीश ख़ान,लाइटन एच एस सी मैनेजर सचिन राजभर मुख्य रूप से उपस्थित थे।उक्त सम्मान पाने पर डॉ नीरज के शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
![]() |
Ad |