नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें विकास कार्य को लेकर 18 करोड़ 42 लाख का बजट पास हुआ। अध्यक्ष सीमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले लिपिक प्रवेश कुमार सिंह ने पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। सभासदों ने इसकी पुष्टि करते हुए सर्वसम्मति से अनुमानित बजट का समर्थन किया वित्तीय वर्ष 2024-25 का रुपया 18 करोड़ 42 लाख का बजट पास हुआ। साथ ही नगर में लाइट मरम्मत, सड़क मरम्मत, पेयजल व्यवस्था हेतु समस्त आवश्यक सामग्री के क्रय करने की स्वीकृति भी प्रदान किया गया है। बैठक में अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह, सभासद लक्ष्मी नारायण पांडे, लक्ष्मण सिंह, राजेश साहू, पुष्पा, संदीप शुक्ला, रुबी नाजिया, हरिनाथ मौर्य, राजू, फूलचंद विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन लेखाकार प्रवेश कुमार सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ