पुलिस मुख्यालय में नये कानूनों को लेकर हुई वर्कशॉप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय, केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान एवं जयपुर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में नव संशोधित/अधिनियमित आपराधिक अधिनियम (बीएनएस, बीएनएसएस और बीएसए) पर सोमवार को जयपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस कार्यशाला के शुभारंभ सत्र के दौरान पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने बताया कि इस सेमिनार में नये आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार से व्याख्या एवं उन्हें लागू करने से सम्बंधित प्रक्रिया आदि से पुलिस अधिकारियों का क्षमता संवर्धन हो सकेगा। पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एवं फील्ड में लगे आईपीएस अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Ad |