नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जामुराद। क्षेत्र के बेनीपुर पंचायत भवन पर शनिवार को स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी अभियान के तहत सद्गुरु सेवा संघ की ओर से कैंप लगा। जिसमें बेनीपुर, महेशपट्टी, कल्लीपुर, करधना, नागेपुर आदि दर्जनों गांवों के 120 ग्रामीणों की जांच हुई। 14 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले। इन्हें ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट ले जाया गया। इस दौरान डॉ. कुमार गौतम, डॉ. सुशील तिवारी, शिवेंद्र मिश्रा, अमोद सिंह, अमन तिवारी व अजय सेन मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ