नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के पूर्व कुलपति और मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह ने गुरुवार को बीएचयू स्थित वैदिक विज्ञान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने वैदिक विज्ञान केंद्र में अंतरविषयी अनुसंधान पर जोर दिया। कहा कि इसे देश का सर्वश्रेष्ठ केंद्र बनाने का प्रयास करें। केंद्र के विकास और भावी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए इस दौरान आयोजित परिचर्चा में उन्होंने कहा कि यह केंद्र ऐसा हो जो विश्व के लिए मार्गदर्शक की भूमिका अदा करें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह केंद्र भारत को वैश्विक ज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बनने में योगदान करेगा। उन्होंने केंद्र से प्रकाशित हो रही वैदिक विज्ञान संबंधी पुस्तकों और संचालित पाठ्यक्रमों की भी सराहना की।
अध्यक्षता करते हुए केंद्र की संचालन समिति के सदस्य प्रो. हृदय रंजन शर्मा ने कहा कि हम इस केंद्र को उच्चस्तरीय शोध और शिक्षण क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए संकल्पित हैं। संचालन प्रो. मृत्युंजय देव पाण्डेय और स्वागत केंद्र समन्वयक प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्रो. कमलेश झा, प्रो. हरिहृदय अवस्थी, प्रो. प्रेमकुमार उपाध्याय, प्रो. प्रेमप्रकाश सोलंकी, प्रो. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. मयंक प्रताप, प्रो. देवेन्द्र मिश्र, डॉ. केएम त्रिपाठी, प्रो. राजकुमार, डॉ. एसएल मौर्या, डॉ. डीएस त्रिपाठी, डॉ. आशा शुक्ला, डॉ. जीएन तिवारी, पवन कुमार मिश्र, डॉ. कुमकुम पाठक आदि थीं।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ