नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के दृश्य कला संकाय में बुधवार को छात्रों की खींची तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई। संकाय प्रमुख डॉ. उत्तमा दीक्षित ने बताया कि व्यावहारिक कला विभाग में पांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन 22 से 27 जनवरी तक हो रहा है। इसी के तहत यह प्रदर्शनी लगाई गई।
बुधवार की फोटो प्रदर्शनी में छात्रों की 60 से ज्यादा फोटो लगाई गईं। इनमें लैंडस्केप, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी, पोट्रेट आदि को प्रदर्शित किया गया। संकाय की महामना वीथिका में प्रदर्शनी का शुभारंभ संकाय प्रमुख ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला के मेंटर आईसीएआर-आईआईएसआर (इंदौर, मप्र) के वरिष्ठ प्रोफेशनल फोटोग्राफर डॉ. देवदत्त बरासकर हैं। कार्यशाला के दौरान छात्रों को वह फोटोग्राफी, फ्रेम सहित अन्य तकनीकी जानकारियां और प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ. मनीष अरोरा और सह समन्वयक डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान डॉ. शान्ति स्वरूप सिन्हा, डॉ. महेश सिंह, सुरेश कुमार, डॉ. सुरेश जांगीड के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
Advt. |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ