नया सवेरा नेटवर्क
बेंगलुरु। किरण नवगिरे की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से यूपी वॉरियर्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर इस सत्र की पहली दर्ज की है। 162 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की अलिसा हीली और तालिया मैक्ग्रा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत साझेदारी की।
10वें ओवर में केर ने भाटिया के किरण नवगिरे को स्टंप कराकर यूपी वॉरियर को पहला झटका दिया। किरण ने 31 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाये। वृंदा के क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने पर उनकी जगह पर किरण को सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया और उन्होंने टीम के लिए 55 रनों की पारी खेल बखूबी अपने काम अंजाम दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी तालिया मैक्ग्रा एक रन को वोंग ने पगबाधा आउट कर दिया। स्कोर में एक रन के इजाफे के बाद अलिसा हीली को वोंग ने इशाक के हाथों कैच आउट करा दिया। अलिसा ने 29 गेंदों पांच छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। ग्रेस हैरिस 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाये। दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों में नाबाद 27 रन ठोके। यूपी वॉरियर्स ने 16.3 ओवर मेें 163 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। यूपी की सत्र की पहली जीत है।
0 टिप्पणियाँ