नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सात से 11 फरवरी तक खेली जाने वाली 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका टीम सोमवार को रवाना हो गयी।उत्तर प्रदेश की बालक टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित शिविर के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ