बस-ट्रेलर की भिड़ंत में दो की मौत, 12 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले में भुंडेल के समीप निजी बस एवं ट्रेलर के बीच में भिडन्त होने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस फलौदी से नागौर की ओर आ रही थी कि सोमवार की देर रात्रि भुंडेल गांव के समीप सामने से आये ट्रेलर से भिडन्त हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर की केबिन बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में बस ट्रेलर चालक प्रेमाराम और बस का यात्री बाबूलाल विश्नोेई की मौत हो गई।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |