भोजपुरी फिल्म 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' का ट्रेलर रिलीज | #NayaSaveraNetwork
- कहानी उस लड़की की जो बेसहारा है और चाची करती है जुल्म
मुंबई। अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत, अभिनेत्री पायस पंडित और डिंपल सिंह की भोजपुरी फिल्म बोले चूड़ियां बोले कंगना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बोले चूड़ियां बोले कंगना का ट्रेलर ईगल होम एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में उनका किरदार एक स्वच्छंद भ्रमण करने वाले लड़के की है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक गुंजा नाम की लड़की गांव में रहती हैं, जहां उसके माँ बाप की बचपन में मृत्यु हो जाती हैं और वो अपने काका काकी के घर पर रहती हैं, जहाँ उसकी काकी उससे घर का हर काम कराती हैं और उसे ताना मारती हैं, वही काका काकी की बेटी नीलम शहर से गांव आती हैं। गुंजा (पायस पंडित) और नीलम (डिंपल सिंह) दोनों बोहत अच्छे से बात करते हैं और रहते हैं पर ये सब चीजे काकी को अच्छी नहीं लगती है। इसके बाद फिल्म में जो कुछ घटता है, वह बेहद मजेदार है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Bhojpuri
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent