साइबर ठगी के जालसाज निकले बैंक के तीन मैनेजर | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक निजी बैंक के एक सहायक प्रबंधक और दो उप प्रबंधकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों ने कथित तौर पर ग्राहकों के बैंक खातों से संबंधित जानकारी साझा करते हुए साइबर अपराधियों के साथ सहयोग किया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।