शिवाजी महाराज की जयंती पर मुलुंड में रहा धूम | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुलुंड में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की धूम रही और कई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चारों तरफ जय भवानी, जय शिवाजी की गूंज सुनाई दे रही थी और पूरा मुलुंड भगवामय दिख रहा था।
बता दें कि राकांपा मुलुंड तालुका अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता द्वारा महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद ताराबाई मोडक उद्यान में पौधरोपण किया गया। इस दौरान मुंबई राकांपा कार्याध्यक्ष शिवाजी नलवडे भी उपस्थित थे। वहीं कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबकी जवाबदारी है, इसलिए वृक्षारोपण करना जरूरी है।
इस मौके पर राकांपा की मीनाक्षी तुपे, सुरेश भालेराव, स्नेहा कुराडे, एड नविता जाधव, शालिनी गायकवाड, शिवाजी माने, नरेंद्र प्रजापति, रामप्रवेश गुप्ता, योगेश मांजरेकर समेत कई राकांपा के नेता और कार्यकर्ता अन्य गण्यमान उपस्थित थे।
- आई जगदंब प्रतिष्ठान ने किया गया रक्तदान
आई जगदंब प्रतिष्ठान ने मेहुल चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर में काफी संख्या में रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। आई जगदंब प्रतिष्ठान के अध्यक्ष भालचंद्र बुगडे ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ सेवा में मददगार साबित होता है। इसलिए अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। इस अवसर पर रवि सातपुते, वैभव चह्वाण व राजू दांडगे समेत कई प्रतिष्ठान के लोग उपस्थित थे।
![]() |
Ad |