जौनपुर पहुंचे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष, कहा - मुसलमानों से परहेज करती है भाजपा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भाजपा और तथाकथित सेक्युलर दल एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। भाजपा केंद्र सरकार से लेकर पार्टी में मुस्लिम प्रतिनिधित्व नहीं देती। उसी प्रकार से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे दल भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व से परहेज करते हैं। उक्त बातें एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बुधवार को नगर के हिंदी भवन में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना की बात करती है, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी की बात करती है, लेकिन इन दलों से एआईएमआईएम का सवाल है कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस अपनी पार्टी में आबादी के अनुसार मुसलमानों को भागीदारी क्यों नहीं देती? आबादी के अनुसार मुसलमानों को टिकट में हिस्सेदारी क्यों नहीं देती? उन्होंने कहा कि इसी नाइंसाफी के खिलाफ एआईएमआईएम आज संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का पीडीए दिखावा और ढकोसला है। समाजवादी पार्टी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक की बात तो करती है, परन्तु राज्यसभा चुनाव में देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक तबका मुसलमान नदारद है।
- दोनों लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही AIMIM
विशिष्ट अतिथि इसरार अहमद ने कहा कि हमारी राजनीतिक सशक्तिकरण की है, जो समाज राजनीतिक तौर पर पिछड़ जाता है वो समाज आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक तौर पर पिछड़ जाता है। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पार्टी जनपद की दोनों लोकसभा सीट पर तैयारी कर रही है। बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत कर रही है। अंत में जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर जावेद सिद्दीकी, सुनील सरोज, शहजादे अंसारी, तारिक, जुनैद, नय्यर कादिर, बब्बे भाई, अब्दुल्लाह, अभयराज भारती, उमानाथ गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।