कोटा-पटना एक्सप्रेस का सुल्तानपुर-वाराणसी के बीच मार्ग परिवर्तित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोटा। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में निर्माण कार्य के चलते 15 फरवरी को कोटा-पटना एक्सप्रेस का परिवर्तन मार्ग सुल्तानपुर-वाराणसी के बीच किया गया है। कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जफराबाद -सुल्तानपुर खण्ड पर ब्लॉक लेकर एलएचएस का कार्य किया जाना है जिसके कारण गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस एक फ़ेरा अपने प्रारम्भिक स्टेशन से कोटा से बुधवार को प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के बजाय सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-जंघई-वाराणसी होकर जायेगी।



