नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा मुक्त भारत के सरकार के सपने को पूरा करने की दिशा में शानदार सफलता हासिल करते हुए देश में मादक पदार्थों की तीन हजार किलोग्राम की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। ब्यूरो, नौसेना और गुजरात पुलिस आतंकवाद रोधी दस्ते ने एक संयुक्त अभियान में हिंद महासागर में लगभग 3300 किलोग्राम ड्रग्स की एक विशाल खेप जब्त की । यह देश में मात्रा के हिसाब से सबसे अधिक अपतटीय जब्ती है और अपने आप में रिकॉर्ड है जिसमें देश में चरस या हशीश की उच्चतम जब्ती शामिल है। इस मामले में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
0 टिप्पणियाँ