पुष्कर संयम शताब्दी शिखर एवं पुष्पवती जन्म शताब्दी समारोह आयोजित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में जैनाचार्य श्री देवेन्द्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट, श्री तारक जैन गुरू ग्रन्थालय के तत्वावधान में देशभर के सभी गुरू परिवारों द्वारा रविवार को श्री पुष्कर संयम शताब्दी शिखर एवं श्री पुष्पवती जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में सभी चरित्र आत्माओं ने गुरू पुष्कर मुनि महाराज एवं गुरुणी पुष्पवति का गुणावाद करते हुए उपस्थित श्रावकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का उपदेश दिया।