नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) का तीन दिनी प्रांतीय अधिवेशन 29 से 31 जनवरी सुल्तानपुर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ। सम्मेलन में प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में प्रयागराज के सभापति तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष, सुल्तानपुर के डॉ. अरविंद कुमार सिंह को प्रदेश महामंत्री व लखनऊ के मिथिलेश कुमार पांडेय को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। सभापति तिवारी ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी चयन बोर्ड अधिनियम की धारा की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण व वेतन भुगतान जैसे मुद्दों पर संघर्ष तेज करेंगे।
0 टिप्पणियाँ