नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले 13 ब्लॉक में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक ट्रिपल ड्रग थेरेपी अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में सीएमओ सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. आशू पांडेय ने बताया कि अभियान के तहत घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जायेगी। दवा खिलाने के बाद उंगली पर निशान भी बनाया जाएगा, इससे दवा का सेवन सुनिश्चित हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ