नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नई दिल्ली से प्रयागराज के रास्ते भोपाल रवाना हुए। इस दौरान बमरौली एयरपोर्ट पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल व फूलपुर लोकसभा प्रभारी/विधायक गुरु प्रसाद मौर्या आदि ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समन्वय बनाकर पार्टी नेतृत्व के निर्देशों को धरातल पर उतारें। चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता जुट जाएं। मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाएं। दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा और वह तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। इस दौरान पुष्पराज सिंह, राकेश, आनंद, प्रशांत शुक्ला, राजेश केसरवानी, नवीन शुक्ला, संजीव जायसवाल, विवेक मिश्र, रोहित जायसवाल आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ