नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से माघ मेला में आयोजित चलो मन गंगा यमुना तीर कार्यक्रम के तहत रविवार को अलग-अलग राज्य और जिलों के कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। पांच फरवरी से शुरू दस दिवसीय कार्यक्रम के सातवें दिन बिरहा गायक सूर्य प्रकाश पटेल और विद्यार्थी राम प्रसाद ने प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ से आईं शांति बाई चेलक और दल ने पांडवानी गायन, झारखंड के सृष्टिधर महतो एवं दल ने छाऊ लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। पंजाब से आए रवि किन्नूर ने जिंदुआ लोकनृत्य, मुंबई महाराष्ट्र से आईं श्रद्धा सत्विदकर व उनकी टीम ने लावणी लोकनृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के कलाकार मिलाप दास बंजारे ने अपने पंथी लोकनृत्य से वाहवाही लूटी।
0 टिप्पणियाँ