नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एथिक्स और जीवन मूल्यों पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन बुधवार को हुआ। नई दिल्ली से आए प्रशिक्षक, लेखक, स्पीकर डॉ. नन्दितेश निलय के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ के अनुसार प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आयोग में एक नैतिक वातावरण तैयार करना है जहां हर स्टाफ़ और ऑफ़िसर्स जीवन मूल्यों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। अध्यक्ष संजय श्रीनेत का यह सतत प्रयास है कि उनकी पूरी टीम निर्भीक होकर जीवन मूल्यों के साथ अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन करे। डॉ. नन्दितेश निलय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह कलेक्टर बने या इंजीनियर, या कोई भी प्रोफेशन में हो, उसके आचरण और फ़ैसले से पूरा समुदाय प्रभावित होता है।
0 टिप्पणियाँ