नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर संगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी की अगुवाई में स्वयं सेवकों ने रविवार सुबह आठ बजे से संगम क्षेत्र की सफाई शुरू की। इस दौरान स्वयं सेवकों ने माघ मेला में संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं प्लास्टिक और पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। श्रद्धालुओं से घाट भी स्वच्छ रखने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर अनामिका ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सदैव निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाने के लिए प्रयास करते रहे। अभियान में शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, नीलम शुक्ला, गार्गी वर्मा आदि शामिल रहीं।
0 टिप्पणियाँ