नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया प्रयागराज शाखा की ओर से सिविल लाइंस स्थित तुल्सियानी प्लाजा में परिचर्चा आयोजित की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे करदाताओं को लाभ मिलेगा। पूर्व अध्यक्ष सीए राजेश पांडेय ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी योजना युवाओं के लिए लाभप्रद है। सीए सुधीर शुक्ला के अनुसार बजट में मध्यम वर्ग के लिए आवास व अपना घर खरीदने और बनाने के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा महत्वपूर्ण है। सीए विनय गोएल, सीए पंचम राज मौर्य, सीए एजाज अहमद, सीए शोभित केसरवानी, सीए अजय अग्रवाल, सीए शैनकी कसेरा, सीए संजीव कुमार ने विचार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ