पुलिस ने 4 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग जब्त की | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के मामले में शहर पुलिस ने पिछले दो दिनों में देश भर में लगातार छापेमारी में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) दवा जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सांगली जिले के कुपवाड में स्वामी माला, बालकृष्ण नगर और दत्तनगर में कुपवाड एमआईडीसी पुलिस (सांगली) और पुणे पुलिस की एक टीम ने संयुक्त छापेमारी में कुल 140 किलोग्राम एमडी ड्रग जब्त किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 280-300 करोड़ रुपये है।
![]() |
Ad |