PM Modi 25 को करेंगे रायबरेली एम्स का लोकार्पण, एसपी का दौरा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 फरवरी को रायबरेली के मुंशीगंज में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लोकार्पण समर्पण कार्यक्रम में वर्चुअल रुप में शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 फरवरी को होने वाले एम्स के लोकार्पण समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।