नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। 103 वर्ष पुराने लखनऊ विश्वविद्यालय का नव्य, भव्य मुख्य द्वारा बनकर तैयार हो गया है। प्रवेश के लिए बन रहे मुख्य द्वार का उद्घाटन 15 फरवरी को किया जाना तय है। मुख्य द्वार को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब एलयू का मुख्य द्वार गेट नंबर-तीन होगा। इसी द्वार से शिक्षक, विद्यार्थी व अन्य लोग प्रवेश करेंगे। एलयू में मौजूदा समय मुख्य द्वार भाऊराव देवरस यानी गेट नंबर एक है।
जबकि गेट नंबर-तीन अक्सर बंद रहता था। लेकिन एलयू प्रशासन ने गेट नंबर-तीन को मुख्य द्वार करने का फैसला किया। जिसे कुछ आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है। गेट का निर्माण पिछले कुछ महीनों से चल रहा है। गेट का डिजाइन विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक डिजाइन से प्रेरित है और इसे आकर्षक बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। गेट से प्रवेश करने के लिए विद्यार्थियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
0 टिप्पणियाँ