जौनपुर: मुठभेड़ के दौरान नेवढ़िया थानाध्यक्ष को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मुठभेड़ के दौरान नेवढ़िया थानाध्यक्ष को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork

  • बुलेटप्रुफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे
  • जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल, 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

@ नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के चार थानों सुरेरी, रामपुर, नेवढ़िया और बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान घटना को अंजाम देने जा रहे 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त भी गोली लगने से घायल हो गए। अभियुक्तों के कब्जे से एक देसी पिस्टल 9 एमएम, एक जिंदा कारतूस व 3 खोखा कारतूस 9 एमएम, एक चोरी की बाइक अपाची, एक अन्य बाइक, 4 मोबाइल व लूट का 6500 रुपए नकद बरामद किया।

जौनपुर: मुठभेड़ के दौरान नेवढ़िया थानाध्यक्ष को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork

  • भदोही की तरफ से जौनपुर आ रहे थे अभियुक्त

जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास द्वारा थानाध्यक्ष सुरेरी व टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर अपराधी जो लूटपाट/चोरी करते हैं कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेरी मय टीम द्वारा आसपास के अन्य थानों की पुलिस टीम को सूचना से अवगत कराकर छेरहटी पुलिया से पहले रामपुर व पुलिस चौकी सुरेरी मोड़ के पास गाड़ा बंदी कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे कि अन्य पुलिस टीम भी पहुंच गयी। कुछ समय पश्चात सन्त रविदास नगर (भदोही) की तरफ से एक साथ दो बाइक आती हुई दिखायी दी, जिसे उक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार बदमाश अपने को घिरता हुआ देखकर टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। 

जौनपुर: मुठभेड़ के दौरान नेवढ़िया थानाध्यक्ष को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork

  • गिरफ्तार अभियुक्तों में दो वाराणसी जिले के

बदमाशों द्वारा फायर किये गये फायर की एक गोली थानाध्यक्ष नेवढ़िया अश्वनी कुमार दूबे की बूलेट प्रूफ जैकेट में सामने की तरफ लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की कार्यवाही में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को पैर में गोली गली, जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया व अन्य 3 अभियुक्त नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी, बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर और अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।

जौनपुर: मुठभेड़ के दौरान नेवढ़िया थानाध्यक्ष को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें