जौनपुर: कैबिनेट मंत्री के दलित के घर भोजन करने से सियासत हुई गर्म | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बसपा कार्यकर्ताओं ने बस्ती में पहुंचकर की नारेबाजी
खुटहन जौनपुर। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के पिलकिछा गांव की दलित बस्ती में रात्रि प्रवास कर पारस नाथ गौतम के घर भोजन के बाद उनकी रवानगी को चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता मंगलवार को गांव पहुंच गए। घंटों तक उक्त बस्ती में रहकर लोगों को बसपा से जुड़े रहने का आह्वान किया। पार्टी मुखिया मायावती के नाम से खूब नारेबाजी भी की गई। गौरतलब हो कि रात्रि प्रवास के बाद गत सोमवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दलित कलावती देवी पत्नी पारस के घर रु क कर उनके हाथों से बना खाना खाया था। जिसकी खबर लगते ही दूसरे दिन मंगलवार को बसपा के शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष वेदप्रकाश गौतम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता उक्त बस्ती में पहुंच गए। यहां चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी से जुड़े रहने को लेकर जागरूक किया गया। कहा कि यह भाजपा की वोट कटवा नीति है। इसमें कोई गुमराह मत होना। आप सभी के सहयोग के बल पर आगामी लोकसभा में बसपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। बहन जी ही देश की प्रधानमंत्री बनेगी। इस मौके पर तिलकधारी, राजेश गौतम, राम आसरे बौद्ध,साहेबलाल, विश्राम राम, सुरेश, अरविंद, पप्पू गौतम आदि मौजूद रहे।