नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। सर्राफा व्यवसायी के घर में महिला को चाकू और असलहा के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात के 48 घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नगर के व्यापारी आक्रोशित हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में आक्रोशित व्यापारी शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अनिल मोदनवाल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और सीओ अजीत सिंह चौहान से मुलाकात कर जल्द खुलासे का अल्टीमेटम दिया। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया। सीओ ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया। उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने कहा कि लूट की इस दुस्साहसिक घटना से व्यापारी दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि 48 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राहुल सोनी ने भी ज्ञापन देकर मांग किया कि पीडि़त परिवार को 24 घंटे सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, साथ ही जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए। इस मौके पर पीडि़त व्यवसायी महेंद्र सेठ, उद्योग व्यापार मंडल के तहसील महामंत्री अर्पित जायसवाल, दीपक जायसवाल, देवेंद्र सेठ, परितोष आर्य, सतेंद्र मोदनवाल, भुवने·ार मोदनवाल, स्वर्णकार समाज से कृष्णकांत सोनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ