नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी की मासिक बैठक को किया संबोधित
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर स्थित अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरूवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल व डॉ.सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रांरभ किया। उन्होंने कहा कि देश के महत्वपूर्ण और विकास के मुद्दों पर बेबाकी और मजबूती से सदन में आवाज उठाने वाली अनुप्रिया पटेल ही पिछड़ों,दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाली लोकप्रिय जननेत्री हैं। श्री माली ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की मांग किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूरे देश में नाई समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण पिछड़ी जाति का सम्मान बढ़ाने का काम किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग को प्रमुखता देते हुए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा। राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि अपना दल कम से कम पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें जीत दर्ज होगी। वहीं पवन प्रजापति, पीके टायर, विजय प्रजापति, संतोष कुमार, संजय मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल व संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप पटेल ने किया। इस अवसर पर गोकर्ण पटेल, लाल प्रताप पाल, हरिहर प्रसाद पटेल इंजीनियर संजय पटेल, डॉ नागेंद्र पटेल,मानिसंह पटेल जयप्रकाश पटेल राम समाज गौतम योगी आदित्यनाथ आदि उपस्थित रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ