नया सवेरा नेटवर्क
ग्रमीणों ने शव को मार्ग पर रखकर किया चक्काजाम
नेवढि़यां जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दीपापुर गाँव स्थित मडि़याहूं-कठिराव मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप रविवार को कार व स्कूटी की आमने सामने की भिड़ंत में स्कूटी सवार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को उक्त सड़क पर रखकर घंटों चक्का जाम किया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ उमाशंकर सिंह के समझाने बुझाने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने चक्का जाम को समाप्त किया। जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र दीपापुर निवासी सतीश राजभर पुत्र खुनमुन रविवार सुबह किसी कार्य से स्कूटी से कठिराव बाजार गए थे बाजार से लौट रहे थे कि दीपापुर गाँव स्थित मडि़याहूं-कठिराव मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप पहुचे ही थे कि मडि़याहंू की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वैगनआर कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार 38 वर्षीय सतीश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मृतक की पत्नी सीमा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अ·ानी दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ