नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धिकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया, जिसमें छात्रों को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को भी जागरूक किया । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर मे लगाया गया वहीं से छात्रों ने रैली के माध्यम से गांव-गांव पहुंचे और लोगों को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर शिविर का उद्घाघाटन प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने किया । उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को अच्छा बनाने के लिए सबसे पहले मतदाता बने। उसके बाद मतदान करें। एक अच्छे नेता एक अच्छी सरकार का चयन करें। इस बारे में लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारि डॉ राकेश कुमार सरोज ने किया। इस अवसर पर सरवन कुमार लालचंद्र, आनंद मौर्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ