पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वालों का लगा तांता, गांव में दूसरे दिन भी नहीं जले चूल्हे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सड़क हादसे में हुई थी छह मज़दूरों की मौत
सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलीशाहपुर में घटना के दूसरे दिन भी पीड़ित परिवार सहित आसपास के घरों में चूल्हा नहीं जलाया गया। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। पीड़ित परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। सभी सदस्यों का रोरोकर बुरा हाल है संत्वाना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर सांत्वना देते हुए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि बीते रविवार को रात 11 बजे के करीब अलीशाहपुर गांव के पांच वीरपालपुर का एक कुल मिलाकर 6 श्रमिकों की मौत रोडवेज बस की चपेट में आने से हो गई थी और 6 घायल हो गए थे सभी एक मकान की ढलाई करके ट्रैक्टर से घर वापस आ रहे थे की रोडवेज से जोरदार धक्का लग गया था जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम घर आने के बाद जब एक ही गांव से पांच अर्थियां निकली तो उस समय मौके पर उपस्थित क्या बुजुर्ग क्या बच्चा क्या जवान कोई भी अपना आंसू नहीं रोक पाया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |