नया सवेरा नेटवर्क
दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
पुलिस का दावा, बहुत जल्द होगा घटना का पर्दाफाश
शाहगंज जौनपुर। बुधवार की देर शाम नगर के पुराना चौक मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी महेंद्र सेठ के घर में चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी अंशु को बंधक बनाकर 13 लाख के आभूषण व ढाई लाख रु पए नगदी लूट की घटना की जांच में पुलिस लगातार जुटी है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सूत्रधार की तरफ कदम बढ़ाकर अपराधियों तक पहुंचाने की कवायद में जुटी है। कोतवाली प्रभारी ने घटना के शीघ्र खुलासे का दावा किया है। नगर के पुराना चौक मोहल्ला निवासी महेंद्र सेठ के घर बुधवार की रात करीब 8 बजे तेरही का कार्ड देने का बहाना बनाकर घर में घुसे चार अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल उनकी पत्नी अंशु को बंधक बनाकर अलमारी के लाकर में रखें 13 लाख रु पए के आभूषण व ढाई लाख नगदी लूट कर भाग निकाले। नगर के घनी आबादी के बीच हुई लूट की घटना पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। पुलिस ने इस घटना में चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू किया। पुलिस ने मोबाइल बीटीएस व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की। इस प्रक्रिया में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस घटना के जल्द खुलासे दावा कर रही है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि घटना का कोई सूत्रधार है, जिसने बदमाशों को घटना को अंजाम देने में मदद की है। पुलिस उस सूत्रधार तक पहुंचकर घटना के रहस्य से पर्दा उठाने की कवायद में लगी है। पुलिस घटना के खुलासे में कोई को कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। पुलिस नगर व आसपास के क्षेत्र से दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रकरण में कोतवाली प्रभारी तारके·ार राय ने बताया कि घटना का खुलासा शीघ्र ही किया जाएगा। जिससे पुलिस का रसूख व वि·ाास जनता के बीच कायम रहे।
0 टिप्पणियाँ