नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के चोरसंड में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें कई नामी पहलवानों ने दांव पेंच आजमाये। अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही। कुश्ती देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जम्मू कश्मीर के पहलवान जावेद गनी ने उत्तराखंड के पहलवान प्रशांत और हरियाणा के पहलवान गुड्डू को चित कर दिया। नेपाल के पहलवान कालीदास ने उत्तराखंड के जग्गा को। अयोध्या के बाबा लारी पहलवान ने आगरा के भीम को। राजस्थान के जल्लाद सिंह पहलवान ने आगरा के भीम को और जौनपुर के गया पहलवान ने राजस्थान के जल्लाद सिंह को पराजित कर दिया। रेफरी तेजबहादुर पहलवान और लालमन पहलवान रहे। संचालन अबू तालिब ने किया। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ.सरफराज खान, राकेश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना अन्य अतिथियों ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। आयोजक मंडल के जैद सिद्दीकी हिटलर, अकसम सिद्दीकी, नौशाद अख्तर, खलीलुर्रहमान अन्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, आसिफ सिद्दीकी, हाफिज रेहान, आसिम सिद्दीकी, अबुजर शेख आदि उपस्थित रहे।
 |
Advt. |
 |
Ad |
 |
Advt.
|