नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया मे आरपीएफ बैरक के बगल स्थित रक्षक महादेव मन्दिर से पीतल का घंटा और हंडा चोरी होने से भक्तो मे नाराजगी है। थाना क्षेत्र के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया मे आरपीएफ बैरक के बगल में स्थित रक्षक महादेव मन्दिर से चोरो ने पीतल का घंटा और एक पीतल का हंडा चुरा लिया। सुबह मन्दिर के पुजारी देवराज तिवारी जब पूजा करने गये तब उन्हे चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी जानकारी आरपीएफ जीआरपी व पुलिस को दी है। मन्दिर से घंटा और हंडा चोरी होने से भक्तो मे नाराजगी है। वही जिम्मेदार लोगों के नाक के नीचे हुई चोरी की घटना की दिनभर चर्चा होती रही।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ