नया सवेरा नेटवर्क
आधा दर्जन से अधिक गांवों में अधर में लटका निर्माण कार्य
सुजानगंज जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में सामुदायिक शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है। आधा दर्जन से अधिक गांवों में अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिन गांवों में सामुदायिक शौचालय अधूरा है उनमें बेर्रा, सराय केवट, देवापुर, बेलवार, तारपट्टी, भुइंधरा समेत अन्य कई गांव है। देवापुर गांव में शौचालय के गड्ढे तक पूरा नहीं किया गया। न तो शीट लगी है, न ही दरवाजे लगे हैं पानी की भी व्यवस्था नहीं है। शौचालय के नाम पर सिर्फ भवन बनकर तैयार हो गए हैं। मटियाही गांव में शौचालय बनकर तैयार हुआ लेकिन पानी की टंकी, शीट आदि सब गायब है। इसके बाद भी शौचालय की साफ सफाई के नाम पर धन निकलते रहे। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मेंटीनेंस के नाम पर निकल रहे धन पर रोक लगाई। दर्जनों गांव ऐसे है जहां शौचालय तो बन गए हैं लेकिन उनमें या तो ताला बंद है या उपयोग लायक नहीं है। बाबू रामपुर, कोतांव, सकरा द्वितीय समेत अन्य गांवों में भी यही हाल है। एक सामुदायिक शौचालय के नाम पर करीब पांच लाख रु पए से अधिक धन निकाले गए हैं लेकिन उपयोग में अभी तक नही नही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विकास अधिकारी इंद्र भूषण दुबे ने कहा कि ऐसी जानकारी नहीं है जांच कराई जाएगी यदि सुधार की आवश्यकता होगी तो की जाएगी।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ