नया सवेरा नेटवर्क
जुलूस मेराजुन्नबी व मदहे सहाबा का हुआ आयोजन
जौनपुर। जुलूस मेराजुन्नबी स.अ.व. व मदहे सहाबा का आयोजन नगर के औलिया मस्जिद सुतहटटी बाजार में हुआ। जलसा व कौमी यकजहती की शुरूआत तिलावते कलामे रब्बानी से मोहम्मद मेराज़ ने किया। इसके बाद नाते नबी का नजराना मोहम्मद दानिश अंसारी, मोहम्मद फैजान, अज़ीम जौनपुरी ने पेश किया। तत्पश्चात मौलाना मुफ्ती सलमान बलायवी उस्ताद जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने कहा कि अल्लाह ने अपने रसूल को मेराज पर बुलाया। हजरत मोहम्मद स.अ.व. काबे शरीफ से मस्जिदे अक्सा से मेराज यानी अल्लाह के पास तशरीफ ले गये जहां नमाज़ का तोहफा दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने कहा कि जौनपुर की आवाम अमन पसंद है। यहाँ आपस में मिल-जुलकर सभी प्रोग्राम करते हैं। शिराजे हिन्द जौनपुर गंगा जमुना की कोई मिशाल नहीं हैं गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है जौनपुर। यहां आपसी भाईचारा कायम है जो आगे रहेगा। संरक्षक अनवारु ल हक गुड्डू ने कहा कि यह कार्यक्रम चांद की 26 रजब को मनाया जाता है। इस बार शिव बारात और जुलूस मेराजुन्नबी एक ही दिन पड़ा लेकिन जौनपुर की मिसाल कायम रही। दोनों धर्मों का पर्व सकुशल संपन्न हुआ। शौकत अली मुन्ना राजा सदर मरकजी सीरत कमेटी ने कहा कि जिले में इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होता रहता है। यहां हिंदू-मुस्लिम की एकता देखने को मिलती है। संचालन औलिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर लाल मो.राईन, मनोज मौर्या,शकील मंसूरी, नेयाज़ ताहरि शेखू, इरशाद मंसूरी, जफर मसूद, हफीज शाह, फिरोज अहमद पप्पू, अन्सार इदरीस, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद साबिर राजा नवाब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शम्स तबरेज ने समस्त आगंतुकों, अंजुमन अखाड़ों और जुलूस में लगे सभी सजावट कमेटियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ