जौनपुर: केंद्र में तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार:नंद गोपाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कैबिनेट मंत्री लोकसभा चुनाव की तैयारी का फूंका बिगुल
जौनपुर। भाजपा ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मछलीशहर लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सोमवार की रात्रि किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है क्योंकि पार्टी ने जनता की सेवा करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरी गारंटी के साथ मोदी ने पूरा किया है। आज पूरे विश्व में भारत के नाम का डंका बज रहा है तो 2047 तक विकसित भारत का जो लक्ष्य मोदी जी ने रखा है उसे साकार करने के लिए हम लोग तेजी से आगे बढ़ रहे हैँ। इस अवसर प सांसद बीपी सरोज, हरिओम मिश्रा, डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.आरके पटेल,पूर्व विधायक हरेन्द्र सिंह,पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व विधायक डॉ.लीना तिवारी, समीर सिंह राणा व जिलाध्यक्ष अपनादल लालबहादुर पटेल जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी प्रेम नारायण निषाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।