जौनपुर: समूह की छह महिलाओं को मिला सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 6 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बताते चले कि शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने उपस्थित समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदशर््ान में व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायता समूह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांति का केंद्र बन चुका है। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा सुनीता सिंह समूह सखी,करिश्मा पाल आजीविका सखी, विभा सिंह विधुत सखी,बिन्दु कन्नौजिया बैंक सखी,लक्ष्मी वर्मा एफएलसी आरपी,नीलम प्रचेता विधुत सखी को सम्मानित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह,बी.एम.एम.अनिल कुमार, बीएमएम जितेन्द्र कुमार यादव, बीएमएम विकासचंन्द्र पाण्डेय,एसडीओ रंजीत कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ.संजय दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।