नया सवेरा नेटवर्क
राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता संपंन
केराकत जौनपुर। बेलांव बाजार में स्व. देवी सिंह ,स्व. राम अवध यादव स्मृति वालीबाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बीएल एकेडमी वाराणसी ने बीएचयू वाराणसी को 25-17 व 25-14 गोल के अन्तर से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाज सेवी इन्द्र पाल सिंह उर्फ टेढ़ई सिंह ने ट्राफी व 15 हजार रुपए व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम को प्रदीप सिंह,जीतेन्द्र बहादुर सिंह व संजय यादव ने छोटी ट्राफी व 10 हजार रु पए व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। मैच के रेफरी राम आशीष यादव व कैलाश यादव रहे। मैच संयोजक संजय यादव व अध्यक्ष जीतेन्द्र बहादुर सिंह व उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। देर रात तक चले इस मैच में भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने मैच काआनंद लिया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ