नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर को लगभग 24 वर्षीय प्रेमी तथा 22 वर्षीय प्रेमिका ने ट्रेन की पटरी पर लेट कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गयी तथा प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार वाराणासी के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंआर बाजार के समीप स्थित अहिरान गांव के राजभर बस्ती के निवासी सोनू राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर तथा उसी गांव की वंदना राजभर पुत्री बुद्धू राजभर दोपहर में उक्त क्रासिंग के पास थे। मुबई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस को देखकर दोनो ट्रैक पर लेट गए। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से प्रेमी की गर्दन कट कर अलग हो गयी। जबकि प्रेमिका अचानक उठ कर हटने लगी जिससे ट्रेन की टक्कर से उसका दोनो हाथ कट गया और वह पटरी के बगल में चली गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने अपने वाहन से प्रेमिका को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस के प्रयास से युवती की जान बचने की संभावना बतायी जाती है। मृतका के भाई सूर्यभान ने बताया कि युवती परिवार में सबसे छोटी थी। उसकी दो दिन पहले शादी तय हुई थी। शनिवार की सुबह 10 बजे दोनो घर से भागे थे। मृतक के पिता जयप्रकाश राजभर ने बताया एक वर्ष पहले से दोनो के प्रेम सम्बन्ध की जानकारी हो गयी थी।
0 टिप्पणियाँ