नया सवेरा नेटवर्क
नाक व कान न होने से हतप्रभ हो गए लोग
खेतासराय जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर गुरु वार को एक प्रसूता ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चायें होने लगी। जानकारी के अनुसार उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरु वार को मवई गाँव निवासी चंद्रसेन की पुत्री सीमा चौहान को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो स्वजनों ने पीएचसी सोंधी लेकर पहुँचे। जहाँ गुरु वार की दोहपर प्रसव हुआ तो एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया कि उसे देखकर लोग हतप्रभ हो गए। नवजात बच्चे के पास न तो कान है न ही नाक है, बड़ी-बड़ी आँख होने के साथ-साथ जन्म के समय से ही दाँत है। उसके शरीर पर लाल रंग की दरारें भी पड़े हुए है। हालांकि स्वजन नवजात शिशु को लेकर घर चले गए। डिलेवरी के पश्चात बिना नाक, कान के बच्चे को देख लोग हतप्रभ रह गए जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ