जौनपुर: स्मार्ट फोन मिलते ही विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। डॉ.राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को नि:शुल्क वितरण यूनियन बैंक मुफ्तीगंज शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सोनकर,भाजपा नेता सदानंद राय व राय साहब यादव द्वारा विवरण किया गया। स्मार्ट फोन मिलते ही सभी छात्र छात्राओ के चेहरे खुशी से खिल गये। प्राचार्य प्रो.धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि शासन द्वारा स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाना निश्चित ही सराहनीय कार्य है। संचालन कर रहे डॉ.अजीत कुमार मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा छात्र छात्राओ को नि:शुल्क स्मार्ट फोन उपलब्ध कराकर उन्हे नयी तकनीक की दुनिया में उन्नत के रास्ते प्रशस्त करना है। इस अवसर पर जयप्रकाश पाठक, प्रो.अनिल सोनकर, सूर्योदय भट्टाचार्य, प्रतिमा सिंह, नेहा कन्नौजिया, मनोज दूबे, मनोज कुमार,अजीत यादव, मंगला प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |