जौनपुर: लेखपाल ने दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तथ्य छिपाकर ग्राम समाज की जमीन बेचने का आरोप
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के सेमरी गांव में तथ्य छिपाकर ग्राम समाज की जमीन विक्रय करने वाले के विरूद्ध लेखपाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लेखपाल इंद्रजीत सरोज की तहरीर पर मीरगंज थाने में सेमरी गांव निवासी अवधेश चंद्र पुत्र गया प्रसाद के विरु द्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं। बताया जाता है कि ग्राम सेमरी पर मुंगरा की गाटा संख्या 1394 मि.10.194 हे.भूमि राजस्व अभिलेख में ऊसर खाते में दर्ज है। आरोप है कि उक्त आराजी में सेमरी गांव निवासी अवधेश चंद्र नोटरी हलफनामा के जरिए सूर्य कुमारी पत्नी रविशंकर निवासी सेमरी के पक्ष में 150 वर्ग मीटर भूमि 7 दिसंबर 2020 को 6 लाख 75 हजार रु पए में विक्रय कर अनुचित लाभ लिया है। जबकि ऊसर भूमि विक्रय करने का अधिकार आरोपी को नहीं था। उक्त प्रकरण में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने 8 फरवरी को लेखपाल को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था।