रायबरेली में ट्रेन की चपेट में आने से युगल की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। जिले के जगतपुर इलाके में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक युगल की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौवहार ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे जगतपुर इलाके में दरियागंज और लक्ष्मणपुर के बीच नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवती और युवक की मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त अंशु (22) निवासी जिगना गांव के तौर पर हुयी है जबकि युवती की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।